सरायकेला (Sanjay Mishra) झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। वर्तमान में आवश्यक इंतजाम पर्याप्त हैं। लोग लगातार रिकवर हो रहे हैं। किसी भी आपात स्थिति के लिए सरकार पूरी तरह से मुस्तैद होकर हरेक पहलूओं पर बारीकी से नज़र रखी हुई है। सूबे के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन स्वयं प्रतिदिन स्थिति का जायजा ले रहे हैं। जिले में बेड,ऑक्सीजन,दवाईयां या अन्यान्य किसी भी आवश्यक संसाधनों की कमी नही है। डॉ महतो ने अखबार के माध्यम से आए झामुमो जिला उपाध्यक्ष भोला मोहंती के बयान का खंडन करते हुए कहा भोला मोहंती को वस्तुस्थिति की पूरी जानकारी नहीं है। जिले के तमाम कंटेनमेंट ज़ोन पर प्रशासन सख्ती से देखभाल कर रही है। केवल कागज़ पर कंटेनमेंट ज़ोन की बात पूरी तरह से निराधार है। उन्होंने जिला उपाध्यक्ष सहित तमाम पार्टी पदाधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि बिना पूरी जानकारी के इस तरह के भ्रामक खबर न फैलाएं। इस तरह की संवेदनशील परिस्थितियों में नकारात्मक खबरों के प्रसार से आमजनों के साथ ही महामारी से लड़ रहे मेडिकल स्टाफ, डॉक्टरों और अन्य योद्धाओं का भी मनोबल टूटता है। अतः वर्तमान में मिलजुलकर सकारात्मक तरीके से इस आपदा से लड़ना है। उन्होंने भरोसा जताया है कि जल्द ही सबकुछ सामान्य हो जाएगा। उन्होंने जिलेवासियों से सरकार द्वरा कोरोना महामारी को रोकने के लिए जारी निर्देशों का पालन करने की अपील करते हुए कहा अनावश्यक घरों से ना निकले और हमेशा मास्क लगाए।
Advertisements
Advertisements
Kharsawan News : खरसावां में उत्कल सम्मेलिन का हुआ बैठक मैट्रिक इंटर में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को ...
सरायकेला - अपराधों के शीघ्र निष्पादन को लेकर गठित किया गया 40 सदस्यीय क्राईम प्रीवेंशन एंड डिटेक्शन ...
SARAIKELA : पीटर इंग्लैंड शोरूम सरायकेला का मना 3rd एनिवर्सरी; बीडीओ ने केक काटकर दी बधाई . . .