
सरायकेला-खरसवां (विकास कुमार ) जिले के सदर थाना अंतर्गत कोलाबीरा के छुटका देवी तथा उसके पति मंगल महतो द्वारा मकरा महतो, रामू महतो, तारा देवी पर डायन प्रताड़ना में मारपीट करने के आरोप मामले में जांच आज शुरू हो गई। सरायकेला अंचल के सीईओ सुरेश कुमार, सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार, महिला एसआई प्रेमलता कुमारी की टीम आज कोलाबीरा गांव पहुंच मामले की जांच की। जांच के दौरान यह पाया गया कि मंगल महतो तथा मकरा महतो आपस में सहोदर भाई हैं और दोनों ही परिवार एक ही घर में अगल-बगल रहते हैं। दोनों के बीच आपसी पारिवारिक विवाद भी है। जिसको लेकर कई बार दोनों पक्ष में मारपीट की भी घटना घटी है। इस बारे में जानकारी देते हुए सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया कि मंगल महतो तथा उनकी पत्नी छुटका देवी द्वारा डायन प्रताड़ना में मारपीट करने की बात समाचार पत्र के द्वारा प्रकाश में आई थी। जिसके आलोक में यह जांच शुरू की गई हैं। दोनों पक्ष आपस में भाई हैं एक ही घर में रहते हैं। अब तक पारिवारिक विवाद की बात सामने आई है। अभी जांच चल रही है तथा सभी पक्षों से मामले की जानकारी ली जा रही है।
