Spread the love

साहिबगंज (रणविजय गुप्ता)
साहिबगंज जिला के तेजतर्रार महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संदेहास्पद स्थिति में मौत का मामला अब तूल पकड़ने लगा है।मृतिका की माँ पदमावती उराईन ने जहां उसकि मौत का कारण हत्या का आरोप लगाते हुए इस घटना की जांच उच्चस्तरीय व निस्पक्ष रूप से कराने की मांग कि हैं।वहीं सोशल मीडिया में भी रूपा की मौत का सीबीआई जांच कराने की मांग कि जा रही है।इस घटना को लेकर राजनीतिक पार्टी ने भी हत्या का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच कराने की मांग कर रही हैं।

इसी कड़ी में भाजपा के महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रमिता तिवारी ने महामहिम राज्यपाल
राँची, झारखण्ड से महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत की सी. बी.आई. जाँच कराने की मांग की है।जिस पर उन्होंने कहा है कि विगत 3 मई 2021 को साहिबगंज जिला की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की का संदेहास्पद मौत हो गयी थी l पुलिस इसे आत्महत्या का रूप देने में लगी हुई है। किंतु परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है l परिस्थिति जन्य साक्ष्य भी हत्या की तरफ इशारा कर रही है l यह एक आदिवासी बेटी और पुलिस पदाधिकारी की हत्या है । उन्होंने इस हत्याकांड की जाँच सी०बी०आई से कराई जाने की मांग की है।। ताकि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए lसीबीआई जांच की मांग करने वाली में भाजपा की जिला महामंत्री राखी शर्मा,जिला मंत्री ज्योति शर्मा,उपाध्यक्ष रूबी देवी,मंजू देवी,मालती देवी,बरहेट बाजार प्रखंड अपर्णा बनर्जी,राजमहल प्रखंड आनंदिता देवी,राधा देवी,अनीता बरमा,नमीता देवी आदि सभी मंडलों से महिला अध्यक्षों ने महामहिम को पत्र भेज कर विभिन्न मांगो को रखा|

Advertisements

You missed