कुकङु – सरायकेला-खरसवां जिला के कुकङु प्रखंड का तिरूलडीह से सापारूम से पैलोंग सङक काफी जर्जर हो गया है । तिरूलडीह से बंगाल को जोङने वाला एक मात्र सड़क का निर्माण करीब 10 बर्ष पूर्व किया गया था । दस बर्ष के दौरान ही सड़क की स्थिति दैनिय है कि जगह जगह गढ्ढा बना हुआ है, पत्थर निकल जाने से ग्रामीणों को चलना दुसवार हो गया है । सड़क के ऊपर बाइक और चार पहीया वाहन चलने से अक्सर वाहनों का टायर कट जाता है । जिससे राहगीर परेशान हैं । पैलोंग ,सापारूम और झारखंड से सटे बंगाल के दर्जनों गांव के ग्रामीण इसी सड़क से तिरूलडीह और सुइसा रेलवे स्टेशन, डेली मार्केट , कुकङु प्रखंड कार्यालय, बैक और तिरूलडीह अस्पताल आना जाना करते हैं । फिर भी विभागीय पदाधिकारी और जन प्रतिनिधि इस सड़क मरम्मती के लिए आज तक किसी भी तरह का पहल नही की। वही ग्रामीणों ने बताया की कई बार इस सङक पर वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो चुकी है । विश्वजीत महतो ने बताया की झारखंड और बंगाल को जोङने वाला यह एक मात्र सङक है । पूरा सड़क उखड़ और जर्जर हो गया है । कई बार जन प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से गुहार लगाया गया है। इस सड़क का मरम्मती नही की गई । वही ग्रामीण जन प्रतिनिधियों और विभागीय पदाधिकारी के प्रति आक्रोशित है ।
Advertisements
Advertisements