Spread the love

सरायकेला-खरसावां (विकास कुमार) जिला के सदर थाना अंतर्गत पाठागार मोहल्ले के रहने वाले पति पत्नी ने मोहल्ले के 7 लोगों से आठ लाख पचपन हजार की ठगी की है। इस बाबत सभी भुगतभोगियों ने सरायकेला थाना आकर ठगी करने वाले मीना मोहंती तथा उसके पति गुरु प्रसाद मोहंती के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Advertisements

दर्ज कराए गए मामले में कल्पना महतो ने सात लाख चालीस हजार, मानी मोहंती ने तीस हजार, पुष्पा मोहंती में तीस हजार, रूपोसी मोहंती ने चालीस हजार, कार्तिक मोहंती ने तीस हजार तथा निशा साव ने साढ़े चार हजार ठगी का मामला दर्ज कराया है। भुगत भोगी कल्पना महतो ने बताया कि मीना मोहंती तथा उसका पति गुरु प्रसाद मोहंती दोनों अपने आर्थिक हालत खराब होने का हवाला देते हुए बिजनेस करने हेतु पैसे की मदद की मांग की और जल्द पैसा लौटाने का भरोसा जताया। उनके पास बेटी के शादी करने हेतु पैसे रखे हुए थे तो उन्होंने सोचा कि किसी की मदद कर दिया जाए फिर पैसे उन्हें मिल ही जाएंगे। लेकिन पैसा देने के बाद वह लोग पैसा देने से ना नुकुर करने लगे। इस बाबत एक बार समझौता भी हुआ जिसमें उसने पैसा देने की बात कही थी। लेकिन फिर वह यहां से फरार होकर खरसावां चली गई है।

उधर अन्य भुगतभोगियो ने भी बताया कि बिजनेस हेतु मदद करने के नाम पर दोनों पति पत्नियों ने पैसा ले लिया और फिर पैसा देने से आजकल कर रहे हैं। अब वह फरार भी हो गए हैं। उधर इस पूरे मामले पर मामला दर्ज कर लिया गया। सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया कि मीना मोहंती तथा गुरु प्रसाद मोहंती द्वारा करीब 7 लोगों से आठ लाख पचपन हजार बिजनेस के नाम पर पैसा लेने के आरोप से संबंधित मामला दर्ज हुआ है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements

You missed