रणविजय गुप्ता
पाकुड़: कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए एक बार फिर पाकुड़ के लोगों ने दिखाया दम। केवल प्रशासन लगातार दूसरे रविवार को भी पाकुड़ नगर में आम दुकानदारों/नागरिकों ने स्वतः लगाया जनता कर्फ्यू। नगर में नहीं खुली हैं दुकानें व व्यापारिक प्रतिष्ठान। इस प्रकार के पूर्ण लॉक डाउन के लिए किसी प्रकार के मैजिस्ट्रेट या पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति नहीं की गई है। दुकानदारों ने अपनी मर्जी से प्रशासन और जनता का साथ देते हुए दुकान को बंद किया।।
