Spread the love

सरायकेला-खरसावां- (विकास कुमार) सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर अजीबोगरीब सड़क दुर्घटना देखने को मिला. जहां एक ही दिशा में चल रहे दो- दो गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं. बताया जाता है कि ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर एक पिकअप वैन आदित्यपुर की ओर से गम्हरिया की तरफ जा रही थी. अचानक एएसएल मोटर्स के समीप पिकअप वैन में लदा ऑक्सीजन सिलेंडर गिरने से पीछे से पानी का टैंकर लेकर चल रहे पिकअप वैन संख्या JH06D- 7333 टकरा गया. उसके पीछे टाटा नेक्सऑन गाड़ी संख्या JH05CW- 6414 ने ठोकर मार दी. जिससे तीनों गाड़ियां एक के बाद एक एक दूसरे से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गयी. सूचना मिलते ही आदित्यपुर पेट्रोलिंग पुलिस मौके पर पहुंची. और तीनों गाड़ियों को जप्त कर अपने साथ थाना ले गयी और मामले की छानबीन में जुट गई.