
Jamshedpur—Potka
आज टीम सघंर्ष परिवार के नियमित रक्तदाता आदरणीय मिली भारद्वाज जी ने पहली बार सिंगल डोनर प्लेटलेट्स रक्तदान करते हुए अपना 20 वां स्वैच्छिक रक्तदान को पूर्ण किया.और इसी के साथ टीम सघंर्ष परिवार का 200 बा सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एसडीपी के आंकड़े को पूर्ण किया.जहां इस भीषण महामारी के संकट के समय सभी अपने अपने घरों में सुरक्षा के मद्देनजर डटे हुए हैं,वहीं टीम सघंर्ष परिवार के रक्तदाता इतने कड़े लॉकडाउन के बावजूद,अपने और अपने परिवार की चिंता छोड़ समाज व देश के लिए अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.आज मिली भारद्वाज जी के द्वारा किया गया अतुलनीय योगदान के लिए टीम सघंर्ष परिवार द्वारा स्वनिर्मित फैशनेबल मास्क,उच्च गुणवत्ता बाला सैनिटाइजर,प्रशस्ति पत्र, पुष्पगुच्छ एवं जाने-माने स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय सुरेश चंद्र डे जी के पुण्यतिथि पर साकची श्रीलेदर्स की ओर से एक कॉफी मग प्रदान किया गया.इस शुभ घड़ी टीम सघंर्ष परिवार से अरिजीत सरकार,विजन सरकार,जमशेदपुर ब्लड बैंक के डॉक्टर एल.बी.सिंह,डॉक्टर निर्जला,तकनीशियन अनूप श्रीवास्तव एवं संटू. उपस्थित रहे
