Jamshedpur /potka— पावरू ग्राम सभा ने ठाना है पौधारोपण करना है ताकि आज के समय में कोरोना काल में ऑक्सीजन की किल्लत से पूरा देश जूझ रहा हैं हम सब पौधारोपण कर गांव, राज्य और देश में ऑक्सीजन फैलाएंगे जिससे लोगों को प्राकृतिक ऑक्सीजन मिल सके और सभी स्वस्थ जीवन जी सकें आज विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर पावरु ग्राम सभा के बैनर तले दर्जनों महिलाओं एवं पुरुषों ने पौधारोपण किया और कहा कि हम सब तन- मन से इस पौधा का संरक्षण करेंगे इसको आगे बढ़ाएंगे जिससे हमारा जीवन सुखमय हो सके इस पौधे से मिलने वाले ऑक्सीजन का स्वास हम लोग लेंगे जिससे हमारा शरीर स्वस्थ रह सकें ग्रामीणों ने एक साथ कहा “पेड़ पौधे में रहते भगवान, पर्यावरण रक्षा में करो योगदान, जल, जंगल, जमीन की लूट नहीं किसी को इसकी छूट आदि नारों के साथ ग्रामीणों ने पौधारोपण कर स्वच्छ वातावरण बनाने का संकल्प लिया पौधारोपण में मुख्य अतिथि के तौर पर जमशेदपुर के सिविल सर्जन डॉ ए के लाल उपस्थित रहे उन्होंने सबसे पहले पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की उनका कहना है कि पावरू ग्राम सभा की एक बहुत ही अच्छी पहल है जिससे एक स्वच्छ वातावरण का निर्माण होगा और लोग खुली हवा में स्वच्छ ऑक्सीजन ले पाएंगे और स्वस्थ होंगे मैं पारू ग्रामसभा को धन्यवाद देता हूं कि जिन्होंने इतना अच्छा पहल किया है पावरू ग्राम सभा के मानिक सरदार का कहना है कि पहली बार हम सब पौधारोपण कर रहे हैं जिससे हमारा जल, जंगल, जमीन स्वच्छ हो सके और हम सब स्वच्छ वातावरण में सांस ले सकें सुखलाल भूमिज ने कहा कि पावरू ग्रामसभा हमेशा जल, जंगल, जमीन की लड़ाई लड़ता रहा है और पौधारोपण कर हम सब जंगल को बचाएंगे ताकि सभी लोग स्वच्छ वातावरण में सांस ले सकें पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर सिविल सर्जन एके लाल उपस्थित रहे l
Advertisements
Advertisements
खरसावां में लगा प्रखंड स्तरीय निःशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर; 260 मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर बांटी गई...
सरायकेला:श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिवस पर भक्तों ने सुने जड़भरत संवाद और नरसिंहावतार की कथा...
खुंटपानी : लोहरदा पंचायत भवन में झारखंड राज्य प्रज्ञा केंद्र संचालक यूनियन की बैठक,कई मुद्दों पर हुई...