Spread the love

जमशेदपुर/पोटका – पोटका प्रखंड अंतर्गत कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर मुस्लिम बस्ती में पोटका अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद के वाहन पर पत्थराव किया गया । इस जानलेवा हमला से अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद बाल-बाल बचे ।
पोटका प्रखंड के अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद द्वारा झारखंड सरकार के निर्देश अनुसार स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की गाइड लाइन के अनुपान को लेकर गस्ती पर थे । बीते दिन शाम 7 से 7. 30 के अंदर हल्दीपोखर मुस्लिम बस्ती से हल्दीपोखर बाजार आ रहे थे इस बीच मुस्लिम बस्ती के नया मस्जिद के पास चैक से एक लड़का निकलकर अंचल अधिकारी के वाहन पर हमला कर दिया जिससे वाहन का बाईपर को तोड़ते हुए शीशा में जाकर लगा और शीशा टूट गया हालांकि अंचल अधिकारी खुद ड्राइव कर रहे थे मगर पोटका अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद गाड़ी क्षतिग्रत हुई और किसी प्रकार की चोट नही आयी । अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद ने बताया है कि चैक पर प्रतिदिन 5 से 6 की संख्या में लड़के बैठा करते थे मैं हमेशा कोरोनावायरस के इस खतरे को लेकर उसे हटने के लिए कहता था इस बीच कई दिनों से लड़कों द्वारा मुझे पर निगरानी रखी जा थी । इस बीच जैसे ही मैं चैक से गुजर रहा था वैसे ही मेरे वाहन पर पत्थराव कर मुझ पर जान लेवा हमला कर दिया जिससे वाहन के शीशे टूट गए और अंचल अधिकारी बाल-बाल बच गए पश्चात वहीं पर बैठे प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा लड़के की पहचान की गई है उसी के आधार पर एक लड़के को कोवाली पुलिस द्वारा पकड़ कर लाया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है पूछताछ के बाद ही घटना का खुलासा हो पाएगा.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed