सरायकेला- खरसवाॅ – राजनगर प्रखंड स्थित भीमखंदा पर्यटन स्थल से कोरोना संक्रमण के गाईडलाईन के साथ 108 कन्याओं ने चावरबंधा गांव में आयोजित हरिनाम संकीर्तन के लिए भीम खंदा नदी से जलाभिषेक के लिए कलश यात्रा निकाली गयी ।
राजनगर प्रखंड के गेगेंरूली पंचायत अंतर्गत चावरबंधा गांव मे हरिनाम संकीर्तन के लिए भीम खंदा नदी से जलाभिषेक के लिए 108 कलश यात्रा निकाला गया। कलश यात्रा के दौरान कोरोना महामारी के गाइडलाइन को पालन करते हुए, भीमखंदा नदी से पवित्र जल लाकर कलश स्थापना किया गया। वही इस कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन सरायकेला के भाजपा नेता गणेश महाली के हाथों कलश स्थापना कि पूजन कर द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। उन्होंने बताया कि यह मंदिर का निर्माण कई सालों से कार्यरत था और इस साल मे यह मंदिर की निर्माण पूरी हो गई। कोरोना महामारी को नजर में रखते हुए इस वर्ष 108 कन्याओं की कलश यात्रा का स्थापना किया गया।
Related posts:
