पाकुड़ सुमित कुमार
आजादी के 75 वाँ अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रविंद्र भवन टाउन हॉल में परिसंपत्तियों के वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम एवं उपायुक्त वरुण रंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया ।
इस दौरान मंत्री श्री आलम ने 15 वें वित आयोग अंतर्गत कनीय अभियंता/ लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर को सौंपा नियुक्ति पत्र सोपा।जिला ग्रामीण विकास अभिकरण पाकुड़ द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना हेतू दो लाभुकों ,भीमराव अंबेडकर आवास योजना हेतु दो लाभुकों समेकित जनजाति विकास अभिकरण द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत अनुदान दो लाभुकों, व्यक्तिगत वन पट्टा वितरण एक लाभुकों, जेएसएलपीएस विभाग के द्वारा फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत दो लाभुकों के बीच दस दस हजार का चेक , चास हाट दीदी बाड़ी योजना हेतु दो लाभुकों ,मनरेगा योजना अंतर्गत दो लाभुकों के बीच जॉब कार्ड का वितरण किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा पशुधन योजना अंतर्गत दो लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरण दिया गया।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, आईटीडीए निर्देशक मोहम्मद शाहिद अख्तर, अपर समाहर्ता श्रीमती मंजू रानी, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष उदय लखवानी,अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी महेश राम, श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार, सहित अन्य मौजूद थे।