Spread the love

सरायकेला-खरसवां (संजय कुमार मिश्रा) सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला कांड्रा मुख्य मार्ग पर मुड़िया के पास टर्निंग में दो बाइकों के बीच आपसी टक्कर हो गई। जिसमें मुड़िया के चंदनपुर गांव निवासी अब्दुल खालिद (50) वर्षीय गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में घायल व्यक्ति को टाटा मैजिक गाड़ी से उपचार के लिए सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु टाटा के मेन अस्पताल टीएमएच जमशेदपुर रेफर कर दिया गया। बता दें कि दुर्घटना रविवार की शाम 5:00 बजे के आसपास की है बताया जा रहा है कि अब्दुल अपने बाइक से सालडीह मोड से वापस अपने घर मुड़िया के चंदनपुर गांव लौट रहा था। कि इसी बीच मुड़िया के पास टर्निंग में एक सरायकेला की ओर से जा रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. बता दें कि दूसरे मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा व्यक्ति एक कुल्हाड़ी पकड़ा हुआ था कि जैसे ही दोनों बाइकों के बीच टक्कर हुई कि इसी दौरान कुल्हाड़ी अब्दुल खालिद के पिट में जाकर पूरी तरह से घुस गया जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया. कुल्हाड़ी अधिक घुसने के वजह से अब्दुल का बहुत अधिक खून बह गया है वहीं इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरायकेला पुलिस बाइक को अपने कब्जे में करते हुए घायल को बेहतर इलाज हेतु टीएमएच रेफर करा दिया गया है जहां उसका बेहतर उपचार किया जा सके वहीं इधर पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है। मौके पर सरायकेला थाना के एसआई आलोक रंजन, समेत कई पुलिस जवान उपस्थित थे।

Advertisements

You missed