Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय कुमार मिश्रा) बीते रविवार की रात हुई मूसलाधार बारिश में सरायकेला प्रखंड अंतर्गत हुदू पंचायत के पालोबेड़ा गांव निवासी राधी सरदार का अपना कुआं से पानी पीकर प्यास बुझाने का सपना एक बार फिर बिखर गया। मनरेगा के तहत लाभुक राधी सरदार का बन रहा कुआं भारी बारिश की भेंट चढ़ गया। राधी सरदार बताती है कि 15 फीट गहराई और 7:30 फीट के व्यास के बनाए जा रहे कुएं का तकरीबन 10 फीट तक का जुड़ाई का काम पूरा कर लिया गया था। परंतु रातभर हुई झमाझम बारिश में सारा जुड़ाई ढह गया। इसकी सूचना उन्होंने स्थानीय मुखिया दुर्गा मुंडा को भी दे दी है। परंतु दर्द कुछ ऐसा है कि बरसों से यहां के परिवार के लोग कुएं से स्वच्छ जल पीने की चाहत रख रहे थे। जिसके लिए चूएं से पानी भरकर प्यास बुझाया कर रहे थे। कुआं बनने से सभी की आस जगी थी। परंतु बारिश की कहर के बाद एक बार फिर से सभी चूएं के पानी से प्यास बुझाने को मजबूर हो गए हैं।

Advertisements

You missed