जमशेदपुर : मानगो के गोकुल नगर में दो वर्षो से बंद पड़े शौचालय को शुरू करने के लिए नगर निगम ने आरंभ कराया बोरिंग का कार्य। स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर फूल मालाओं से किया स्वागत और बांटी मिठाईयां । मानगो के गोकुल नगर में विगत दो वर्षों से सामुदायिक शौचालय बंद पड़ा हुआ था स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत बार-बार नगर निगम में कर रहे थे पर सुनवाई नहीं हो रही थी, स्थानीय लोग शौच के लिए बाहर जाते थे महिलाएं अंधेरा होने का इंतजार करती थी ।लोगों की तकलीफ दिन पर दिन बढ़ती जा रही थी स्वच्छता सर्वेक्षण पर भी मानगो पिछड़ गया ।इससे स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया विकास सिंह ने मामले को उजागर किया साथ ही सारे आला अधिकारी को मामले की जानकारी दी और कहा कि एक सप्ताह के अंदर अगर सामुदायिक शौचालय आम जनमानस के लिए आरंभ नहीं हुआ तो उपायुक्त कार्यालय का घेराव स्थानीय लोगों के साथ किया जाएगा। इस पर सोई हुई नगर निगम जाग गई आनन-फानन में आज बोरिंग की गाड़ी भेज कर पानी की व्यवस्था करने का कार्य आरंभ नगर निगम के द्वारा किया जाने लगा साथ ही नगर निगम के अभियंता ने भाजपा नेता विकास सिंह को दूरभाष में बताया कि हर हाल में सामुदायिक शौचालय का उपयोग लोग आरंभ कर देंगे इसके साथ ही वहां में पीने के पानी का मोटर भी खराब था वह भी नगर निगम के द्वारा बना दिया गया स्थानीय लोग आज खुशी से झूम उठे और भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर फूल मालाओं से लादकर उन्हें मिठाई खिलाई और इस पुनीत कार्य के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। भाजपा नेता विकास सिंह मौके में पहुंचकर का की लड़ाई की जीत का श्रेय मेरा नहीं है बल्कि स्थानीय लोगों का है स्थानीय लोगों का साथ मिला।जिसका परिणाम आपके सामने हैं। गोकुल नगर में मुख्य रूप से विकास सिंह, अभिषेक कुमार, अरूप गोराई, अमन रविदास, धनंजय डिंगार, अनूप गोराई, तपन महतो, बरनाली हटुई, बिस्वजीत महतो, शकुंतला देवी, राम सिंह कुशवाहा मनोज ओझा मुख्य रूप से मौके में उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements