
बहरागोड़ा विधानसभा के बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत ब्राह्मणकुंडली पंचायत के बालीकुड़िया गांव के असहाय विधवा महिला जमुना सिंह के विगत आंधी यास तूफान से घर गिर जाने से ग्रामीणों ने बहरागोड़ा के लोकप्रिय विधायक समीर मोहन्ती जी को उसकी सूचना दिया सूचना मिलते ही विधायक जी के आदेश पर झामुमो नेता रासबिहारी साव के हाथों आर्थिक सहयोग भिजवाया एवं विधायक जी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी बहरागोड़ा से दूरभाष के माध्यम से बात कर पीएम आवास देने की मांग किया!
मौके पर खितिष मुंडा,अशोक सेन,जितेंद्र ओझा,राजेंद्र भद्र, जूना सोम,पूर्व मुखिया रंजीत सिंह आदि उपस्थित थे!
