Spread the love

बहरागोड़ा विधानसभा के बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत ब्राह्मणकुंडली पंचायत के बालीकुड़िया गांव के असहाय  विधवा महिला जमुना सिंह के विगत आंधी यास तूफान से घर गिर जाने से ग्रामीणों ने बहरागोड़ा के लोकप्रिय विधायक समीर मोहन्ती जी को उसकी सूचना दिया सूचना मिलते ही विधायक जी  के आदेश पर झामुमो नेता रासबिहारी साव के हाथों आर्थिक सहयोग भिजवाया एवं विधायक जी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी बहरागोड़ा से दूरभाष के माध्यम से बात कर पीएम आवास देने की मांग किया!

मौके पर खितिष मुंडा,अशोक सेन,जितेंद्र ओझा,राजेंद्र भद्र, जूना सोम,पूर्व मुखिया रंजीत सिंह आदि उपस्थित थे!

You missed