
जादूगोड़ा– जादूगोड़ा के उत्तरी पंचायत के शीतला मां महिला समूह के द्वारा संचालित जनवितरण प्रणाली के द्वारा पैसे लेकर राशन कार्ड बनाने का मामला प्रकाश में आया है।
राशन कार्डधारी मधुसूदन भगत ने आरोप लगाया है कि उनसे 500 रू लेकर कार्ड बनाया गया है। जनवरी में इश्यू किया गया कार्ड में सिर्फ मई महीने का ही राशन दिया गया है। ज्ञांत हो कि
उत्तरी इचरा के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के ऊपर लगातार अनियमिता बरतने का आरोप लगते आ रहा है। जो कि जांच का विषय है।
