चांडिल – कोरोना संक्रमित परिवारों का सेवा करने की पहल श्री श्याम कला भवन चांडिल ने बीड़ा उठायी है उसी के तहत आज से ऑक्सीजन सेवा का शुरुआत किया गया है साथ ही सभी कोरोना संक्रमित परिवारों को भाप लेने वाला मशीन नि : शुल्क मुहैया कराया जायेगा । वही कला भवन के सचिव संजय चौधरी ने जनकारी देते हुये कहा की सामाजिक सेवा का विस्तार करते हुए सभी मरीजों के आवश्यकता अनुरूप नि: शुल्क ऑक्सीजन की व्यवस्था मरीजो को कला भवन करवायेगी । जिससे कोई भी मरीज डॉक्टर के परामर्श एवं अपना आधार कार्ड दिखाने पर उन्हें ऑक्सीजन निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएगा साथ ही ऑनलाइन डॉक्टर से परामर्श करने की व्यवस्था संस्था के द्वारा की जा रही है फिलहाल अभी हमारे पास 3 बड़ा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है साथ ही 2 दिनों के भीतर और पांच ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध होगी। श्री श्याम कला भवन के द्वारा पिछले 25 तारीख से कोरोना संक्रमित 10 परिवारों को अभी तक 1000 लोगों को भोजन उपलब्ध करा चुके हैं साथ ही मरीज की आवश्यकता के अनुसार दवा सहित अन्य सामान भी घर पहुंचाया जा रहा है । वही कला भवन के संपर्क सूत्र पर कोई भी मरीज उनका परिवार हमारी सेवा ले सकता है उन्होंने कहा पिछले 24 वर्षों से लगातार श्री श्याम कला भवन चांडिल मैं पूर्णता धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करता रहा है लेकिन पिछले 2 वर्षों से धार्मिक के साथ-साथ अपनी सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए गरीब परिवार के मदद एवं समाज हित के लिए सदैव तत्पर है कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष दुर्गा चौधरी उपाध्यक्ष राजीव साहू, रोहित चौधरी बबलू, हरीश सुलतानिया ,मोंटी चौधरी दिलीप महतो अन्य सदस्य उपस्थित थे
Advertisements
Advertisements