Spread the love

Abhijit Sen–Potka

कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन, सभी आवश्य लें: संजीव सरदार

Jamshedpur-Potka
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय झारखंड सरकार के निर्देशानुसार अगामी 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीन 14 एवं 15 मई को पोटका प्रखंड के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय एवं डुमुरिया प्रखंड के डुमुरिया मध्य विद्यालय मे दिया जायेगा पोटका प्रखंड मे प्रतिदिन 200 व्यक्ति के हिसाब से वैक्सीनेशन किया जायेगा, जबकि डुमुरिया मे 100 व्यक्ति के हिसाब से वैक्सीनेशन किया जायेगा. *इस वैक्सीनेशन के संबंध मे पोटका के विधायक संजीव सरदार ने बुधवार को जिले के सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार लाल से विस्तार से जानकारी लिये एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये विधायक श्री सरदार ने बताया कि झारखंड सरकार आपने वादे के तहत सभी को नि:शुल्क वैक्सीनेशन करायेगी. 14 मई से 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन विधिवत शुरू हो जायेगा. वर्तमान मे उनके विधानसभा क्षेत्र के पोटका एवं डुमुरिया मे एक-एक केंद्र मे वैक्सीनेशन किया जायेगा, जिसके पश्चात केंद्र मे बढ़ोत्तोरी किया जायेगा. यहां सभी लोगों को कॉवैक्सीन का पहला टीका दिया जायेगा. विधायक संजीव सरदार ने 18 वर्ष से उपर के सभी लोगों को वैक्सीन लेने की अपील किये है. *उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव हेतू वैक्सीन कारगर है *इसलिए वैक्सीन लेने मे किसी तरह भयभीत नहीं और न ही किसी तरह के भ्रम मे रहे. *यह पुरी तरह से सुरक्षित है. इसलिए सभी से अपील है कि वह वैक्सीनेशन केंद्र मे जाकर वैक्सीन आवश्य लें. विधायक श्री सरदार ने अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर सभी नर्स बहनों को शुभकामनाएं दी है.

Advertisements

You missed