Jamshedpur/Potka
सरकार कोरोना वेक्सीन को लेकर एक ओर जहाँ जोरो शोरो प्रचार प्रसार करवा रही है वंही दूसरी ओर ससमय सेकेंड डोज उपलब्ध करवाने में असमर्थ दिख रही है,- मार्च माह में अपने सेवा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में 45 वर्ष से ऊपर उम्र वालों को वेक्सिनेसन किये जाते समय 28 दिनों के बाद सेकेण्ड डोज दिये जाने की बात कह कर आज तक सेकेण्ड डोज नहीं दिये जाने से घबरा कर आज पोटका – 11, के जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल (पूर्वी सिंहभूम) द्वारा जिले के सिविल सर्जन डॉ.ए.के.लाल साहब को अपने पत्रांक – 701/2021, दिनांक – 15/05/2021के जरिये ।
अपने सेवा क्षेत्र के ग्रा.पं.- आसनबनी, हाथीबिंधा, डोमजुड़ी, हाड़तोपा, माटकु, शंकरदा, चाँदपुर तथा तेंतला में अविलंब पूर्व की भांति कैम्प कर सेकेण्ड डोज दिलवाने की अनुरोध कि गई है – ताकि ससमय वेक्सीनेसन के माध्यम से वेक्सीन सही मायने में फायदेमंद साबित हो। – साथ ही श्रीमती मंडल द्वारा कम उम्र वाले एवं ज्यादा उम्र वाले दोनों वर्गों को युद्धस्तर पर वेक्सिनेसन कर कोरोना की घातक गति को रोध करने की अनुरोध की गई। लॉक डाउन की विशेष परिस्थिति के कारण जिप सदस्या श्रीमती मंडल द्वारा व्हाट्सऐप्प के जरिये अपनी पत्र को जिले के सिविल सर्जन को भेजा गया साथ ही सूचनार्थ जिला परिषद् सचिव सह जिले के उप विकास आयुक्त तथा पोटका सी.एच.सी. प्रभारी डॉ. धबोड़िया को भी व्हॉट्सएप्प कर दिया गया है।उम्मीद है यथाशीघ्र सेकेण्ड डोज प्राप्त करवाया जायेग