
सरायकेला-खरसवाॅ ( विकास कुमार ) सरकार के निर्देश पर जारी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान किए गए लॉकडाउन में कोविड गाइडलाइन का पालन सही तरीके से सुनिश्चित करने को लेकर पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी लगातार प्रयास में जुटे हैं। इसी क्रम में जिले के पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्र में दुकानदारों, बैंक व भीड़भाड़ वाले इलाके में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ है कोविड गाइडलाइन उल्लंघन करने वालों का चालान काट सख्ती भी दिखा रही हैं। इसी क्रम में सरायकेला थाना के कोलाबीरा में सरायकेला अंचल के सीओ सुरेश कुमार तथा सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान दुकानों तथा बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य कोविड गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया। सीओ तथा थाना प्रभारी ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच एहतियात बरतने की सलाह दी। साथ ही बेतरतीब घूम रहे लोगों को कड़ी चेतावनी भी दी।
Related posts:
