
सरायकेला-खरसावां –* उपायुक्त सरायकेला खरसावां अरवा राजकमल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में आज 1246 सैंपल ट्रूनेट/आरटीपिसीआर जांच मे 84 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वही 116 मरीज आज कोरोना संक्रमण को मात देकर पूरी तरह से स्वस्थ हुए है। उपायुक्त ने बतया कोरोना संक्रमण से जिले मे अबतक 47 लोगो की मृत्यु हो चुकी है । जिले मे कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1075 है ।
इस सम्बन्ध में सिविल सर्जन सरायकेला-खरसावां डॉ हिमांशु भूषण बरवार ने बताया कि सभी संक्रमित मरीज में
सरायकेला- 13
खरसावां- 02
राजनगर -23
कुचाई- 01
चाण्डिल – 0
इचागढ़ – 01
नीमडीह- 01 एवं
गम्हरिया प्रखंड से 43 मरीज मिले है।
