Spread the love

रण बिजय गुप्ता

साहिबगंज : उपायुक्त राम निवास यादव एवं अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज पंकज साव ने कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए शहर के रेलवे स्टेशन, पटेल चौक एवं हाट बाजार के आसपास भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उपायुक्त ने भीड़ भाड़ वाले स्थानों का निरीक्षण कर वहां स्वयं मास्क चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को कड़ाई से मास्क जांच को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
भ्रमण के दौरान उपायुक्त श्री यादव ने साहिबगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।
ज्ञात हो कि रेलवे स्टेशन पर बाहर से यात्रा कर आए यात्रियों की कोविड जांच हेतु जांच केंद्र की स्थापना की गई है। इसी क्रम में आज उपायुक्त ने यहां उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों से आने जाने वाले व्यक्तियों के सैंपल कलेक्शन हेतु की जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें ज्यादा से ज्यादा लोगों का सैंपल एकत्रित करने हेतु प्रेरित किया।
■अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानें की गई शिफ़्ट
भ्रमण के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाए गए दुकानों पर कार्यवाही करते हुए तत्काल उन्हें हटाने का निर्देश दिया।
उन्होंने बताया कि स्टेशन परिसर के आसपास अतिक्रमण कर बनाए गई है दुकान है भीड़ भाड़ का विशेष केंद्र रहती है। जिस कारण उन्हें यहां से शिफ्ट कराया जा रहा है।
उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया है कि रेलवे परिसर के 100 मीटर के अंदर एंक्रोचमेंट कर बनाई गई दुकानों को फिलहाल बंद करा दिया गया है।
इसके अलावा आने जाने वाले व्यक्तियों का सैंपल कलेक्शन कर उनका कोविड जांच रहा है। जिससे संक्रमित पाए जाने पर मरीज़ों का कांटेक्ट ट्रेसिंग आसान हो जाएगा।भ्रमण एवं निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने शहरी क्षेत्रों के दुकानों का निरीक्षण किया। वहां लोगों को मास्क लगाने के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि सभी दुकानदार अपने दुकानों के आसपास भीड़ भाड़ ना लगने दें एवं यह सुनिश्चित कराएं कि जो भी ग्राहक सामान लेने आ रहा है। वह मास्क लगाए तथा वह स्वयं भी मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
उपायुक्त रामनिवास यादव ने जानकारी देते हुए यह भी बताया है कि जिरवाबाड़ी थाना के आसपास सब्जी दुकानों को पुलिस लाइन मैदान में शिफ्ट किया गया है। जिससे ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कर सकेंगे वही पटेल चौक एवं रेलवे परिसर के आसपास की सभी सब्जी दुकानों को रेलवे मैदान शिफ्ट किया गया है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed