Spread the love

सरायकेला – राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत सोमवार को सीओ सुरेश कुमार सिन्हा ने सरायकेला शहरी क्षेत्र में मास्क जांच अभियान चलाया. इस दौरान बेवजह घर से बाहर निकलने वालों को घर के अंदर रहने व मास्क पहन कर ही घर से निकलने की बात कही. निरीक्षण में सीओ ने बगैर मास्क के घूम रहे लोगों को फटकार लगाते हुए मास्क पहन कर ही घर से निकलने को कहा. निरीक्षण में सीओ ने सरायकेला चाईबासा सड़क पर हाटटांडी के समीप मास्क जांच अभियान चलाया. अभियान में प्रत्येक छोटे बड़े वाहनों को रोक कर मास्क की चेकिंग की गई। इस दौरान जो भी बगैर मास्क के पाए गए उन्हें फटकार लगाते हुए मास्क पहन कर चलने अन्यथा फाइन वसूलने की चेतावनी दी गई. सीओ ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए मास्क जरूरी है. बिना मास्क से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. वैश्विक कोरोना महामारी से बचाव हेतु मास्क जरूरी है, इसके अलावे समय समय पर हाथ धोना, हाथों को सेनिटाइज करना एवं सोशल डिस्टेन्स का पालन करना अव्यश्यक है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आम लोगो का सहयोग भी अति आवश्यक है.

You missed