10 दिवसीय सुकर पालन प्रशिक्षण एक से…
सरायकेला: संजय मिश्रा । पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सरायकेला के तत्वावधान आगामी 1 मई से 10 दिवसीय सुकर पालन प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्थान की निदेशक निशा रानी किडो ने बताया कि जिले के 18 से 45 आयु वर्ग के जरूरतमंद युवक युवती उक्त प्रशिक्षण को प्राप्त कर सकते हैं।
Advertisements
Advertisements
जिसने यह ट्रेनिंग भारत सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त और पंजाब नेशनल बैंक से नि:शुल्क दी जाएगी। इसके साथ ही भोजन, छात्रावास एवं प्रशिक्षण के लिए कॉपी किताब एवं ड्रेस संस्थान की ओर से नि:शुल्क दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में सुकर पालन से संबंधित सभी जानकारियां और तरीके सिखाए जाएंगे। साथ ही एक सफल उद्यमी बनने के तौर तरीके सिखाए जाएंगे। और सरकारी योजना का लाभ लेने की जानकारी भी दी जाएगी।