Spread the love

सरायकेला में 10 दिवसीय सब्जी खेती के प्रशिक्षण का हुआ समापन…

सरायकेला। (संजय मिश्रा)पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सरायकेला के तत्वाधान आयोजित की जा रही 10 दिवसीय सब्जी की खेती के प्रशिक्षण का समापन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रशिक्षण कक्ष में आयोजित समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए जेएसएलपीएस के डीपीएम शैलेंद्र जारिका द्वारा सफल प्रशिक्षण प्राप्त सभी 30 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मौके पर उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें सब्जी की खेती के माध्यम से स्वरोजगार विकसित करने और स्वावलंबी जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संस्थान के गोविंद रॉय, दिलीप आचार्य, इंद्रजीत कैवर्त, द्रौपदी महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहे।