चाण्डिल डेम का 10 फाटक खुला, लोगों का मनोरंजन का साधन बना, डेम का जलस्तर समान्य…
चांडिल डेस्क (भूमिका शेखर)
Advertisements
Advertisements
लगातार तीन दिनों के भारी वर्षा से चांडिल डेम का जलस्तर बढ़ता जा रहा है । डैम का जलस्तर बढ़ने से दर्जनों विस्थापित गांव प्रभावित है । जिसे लेकर विभाग के द्वारा जलस्तर को समान्य रखने का निर्देश दिया गया है । तत्काल डेम का 10 फाटक को ढ़ेड़ मीटर खोल दिया गया है । केनाल में 40 सेंटीमिटर पानी को खोला गया जिससे वर्तमान में जलस्तर 181.80 मीटर बताया जा रहा है ।
वही विस्थपित क्षेत्र खतरे से बहार बताया जा रहा है । वही स्वर्णरेखा नदी के जल के उफान को देखने के लिए आसपास के लोग पुल और डैम के निचले हिस्सा में सेल्फी लेते नजर आये । खतरे से बैखौफ परिवार के साथ आनन्द उठा रहे है ।