मसलिया के कुसुमघाटा गाँव मे 18 मार्च को 108 श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन होने वाला है…
मौसम गुप्ता दुमका:
जिससे लेकर मंगलवार को युवा समिति व दुर्गा समिति ने सयुंक्त रूप से बैठक किया।इस दौरान सभी लोगो के सहमति से तिथि का निर्धारण किया गया।28 फरवरी से जहाँ आचार सहिंता लागू होने वाला है और चुनाव भी नजदीक है।जिससे लेकर ग्रामीणों के बीच काफी आलोचना चला और 18 मार्च को कलश शोभायात्रा के साथ ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ का निर्णय लिया गया।
धुर्व कुमार यादव,सनत यादव,पूरन यादव,निताई यादव,रोबिन यादव,मनोज यादव,गोरा यादव,भीम राउत,नारायण राउत,दामोदर राउत,मनोज राउत,भोला राउत,चंदन राउत,चन्द्र शेखर, भागवत,नवगोपाल यादव,कृष्ण दुलाल यादव,भोगिरथ यादव,गोवर सुंदर यादव,लाल मोहन यादव,दिलीप यादव,स्वप्न यादव,दुलाल पाल,वृंदावन पाल,सहदेव पण्डित,महादेव पण्डित, निगाम महतो के आलावे दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Related posts:
Saraikela : व्यवहार न्यायालय सरायकेला में जलजमाव को रोकने संबंधी कार्य का पीडीजे ने किया मुआयना...
Congress Guarantee Card in Kharsawan... कांग्रेसियों ने भी खरसावां में जारी किया कांग्रेस का गारंटी ...
चांडिल : समाज सेवी सुखराम हेम्ब्रम ने डायरिया पीड़ित परिवारों के बीच दवाई व ओआरएस,ब्लिचिंग पाउडर का व...
