17 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या; शोक की लहर…
सरायकेला: संजय मिश्रा । सरायकेला प्रखंड के पांड्रा पंचायत अंतर्गत दोलानडीह गांव निवासी 17 वर्षीय युवक लखन पूर्ति ने अपने ही घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लखन पूर्ति बीते रविवार की रात्रि खाना खाकर अपने कमरे में सामान्य दिनों की भांति सोने चला गया।
सोमवार की सुबह काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों को शंका हुई। और परिजनों ने जब खिड़की खोलकर झांक कर देखा तो लखन पूर्ति को पंखे के सहारे फंदे से झूलते हुए पाया। इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पांड्रा पंचायत के मुखिया बिरेंद्र केराई को दी। और मुखिया बिरेंद्र केराई ने घटना की जानकारी सरायकेला थाना पुलिस को देते हुए घटनास्थल पर पहुंचे।
जिसके बाद मौके पर पहुंची सरायकेला पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और मामले की छानबीन शुरू कर दी।
Related posts:
