Spread the love

ग्रामीण फुटबॉल अकैडमी कोलाबीरा में अंडर-12 के 18 बच्चे प्रशिक्षण के लिए पहुंचे; हुआ स्वागत…

सरायकेला

क्षेत्र के प्रसिद्ध ग्रामीण फुटबॉल अकैडमी कोलाबीरा के प्रशिक्षण केंद्र में अंडर-12 आयु वर्ग के 12 बच्चे नामांकन लेकर फुटबॉल प्रशिक्षण के लिए पहुंचे। जहां एकेडमी के संस्थापक प्रमुख जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल ने सभी बच्चों को फुटबॉल और किट प्रदान करते हुए उनका स्वागत किया। और उन्हें फुटबॉल के इतिहास और फुटबॉल खेलने की तकनीक की जानकारी देते हुए फुटबॉल खेलने के महत्व के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया। मौके पर उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि सच्चे प्रशिक्षक गुरु का मार्गदर्शन और स्वयं का आत्मविश्वास किसी भी क्षेत्र में लक्ष्य की प्राप्ति के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बेहतर फुटबॉल सीखने की ललक को देखते हुए जल्द ही अंडर-18 के लिए नामांकन का प्रारंभ कर प्रशिक्षण सत्र शुरू किया जाएगा। प्रत्येक आयु वर्ग के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु फुटबॉलरों को 3 वर्षों के प्रशिक्षण के साथ उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए अकादमी द्वारा महत्वपूर्ण अवसर और मंच प्रदान किया जाएगा। प्रारंभ से ही अकादमी का एकमात्र उद्देश्य रहा है कि क्षेत्र में फुटबॉल की खेल प्रतिभा को बेहतर बनाने का प्रयास किया जाए।

बताते चले कि ग्रामीण फुटबॉल अकैडमी कोलाबीरा की स्थापना संस्थापक शंभू मंडल ने क्षेत्र में फुटबॉल खेल और खिलाड़ियों की प्रतिभा को उभारने और विकास करने के उद्देश्य से 1995 में की गई थी। जिसका मूल उद्देश्य था कि नशा मुक्त समाज के निर्माण में फुटबॉल खेल की ओर बढ़ा जाए। जिसके बाद से ग्रामीण फुटबॉल एकेडमी कोलाबीरा 20 से 25 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल खेल चुके हैं। इसके अलावा विभिन्न राज्यों में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में भी जिले का नाम रोशन कर चुके हैं। ग्रामीण फुटबॉल एकेडमी कोलाबीरा के राहुल हेंब्रम, छुतुर किस्कू, गंगाधर हांसदा, चैतन हांसदा एवं राजू हांसदा अंडर-15 में नेशनल एवं अंडर-15 में ही रतन हांसदा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर चुके हैं।

Advertisements

You missed