Spread the love

26वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने किया देशी चूजों का वितरण…

राँची/अनगड़ा (अर्जुन कुमार )।

Advertisements
Advertisements

झारखण्ड के राँची में स्थित, 26वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, द्वारा एस. डी. शेरखाने (कमांडेंट) के नेतृत्व में मंगलवार को “नागरिक कल्याण कार्यक्रम” के तहत देशी चूजा वितरण कार्यक्रम ‘डी’ समवाय, 26वी वाहिनी स. सी. बल उलीहातू में आयोजित किया गया । महोदय के कुशल मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे उलीहातू समवाय के कार्य क्षेत्र में आने वाले दूर दराज़ के गावों जिसमे ईचाडीह, गंतुरा, बड़ी निजकेल, जिलिंग केला, लेपसर, तुबिद, लुपुंगडीह, उलिहातू,चराडीह, गरने इत्यादी, से लाभार्थियों का चयन किया गया था|

देशी चूजा वितरण कार्यक्रम में सशस्त्र सीमा बल के डॉक्टर जे के शर्मा (कमांडेंट/पशु चिकित्सक), निलेश संतोष माशुले (सहायक कमांडेंट), उप निरीक्षक अर्जुन कुमार सिंह (थाना प्रभारी) थाना अरकी, अन्य कार्मिक और लाभार्थी ग्रामीण उपस्थिति थें |इस कार्यक्रम से कुल 127 ग्रामीण लाभान्वित हुए |

कार्यक्रम के दौरान महोदय के द्वारा सभी लाभार्थियों को 20 देशी चूजों का सेट, 8 कि. ग्रा. मुर्गी दाना,विमेरल विटामिन 120 एम एल और ब्रोटोन विटामिन 120 ML दिया गया| महोदय के द्वारा बताया गया कि, दिए गए पशु धन से आप अतिरिक्त आय का स्रोत बना सकते है, अतः इस पशुधन का उचित देखभाल करे, महोदय ने ग्रामीणों को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया | साथ ही साथ महोदय ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा चलाये जा रहे पशुधन से सम्बंधित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी |

Advertisements

You missed