Spread the love

रेंगड़पाहाड़ी में 6 दिवसीय शीतला महोत्सव सह ग्रामीण मेला कल से शुरू

Advertisements
Advertisements

 

चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत बिरदोह पंचायत के रेंगड़पाहाड़ी गांव में मंगलवार से 6 दिवसीय शीतला महोत्सव सह ग्रामीण मेला शुरू होगा. यह महोत्सव 24 मार्च तक चलेगा. इस दौरान पहला दिन  सुबह 10 बजे माँ शीतला पूजा प्रारंभ होगा, अपराह्न 2 बजे प्रसाद वितरण, शाम को आरती, रात को विश्राम. 20 मार्च को शाम 5 बजे से डांस प्रतियोगीता आयोजित होगा. ग्रामीणों के लिए 20 से 22 तक 3 दिन संध्या 7 बजे से शीतला मंगल प्रारंभ होगा. 23 मार्च को शाम 4 बजे से स्कूली बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगीता का आयोजन रखा गया है. रात 8 बजे से पश्चिम बंगाल के कलाकारों द्वारा विचित्रानुषठान मनोरमा प्रदर्शित होगा. 24 मार्च सुबह 10 बजे दौड़ प्रतियोगिता होगा जिसमे प्रतिभागी भालूकापहाड़ी स्कूल से रेंगड़पाहाड़ी मेला स्थल तक होगा, अपराह्न 2 बजे से तीरंदाज प्रतियोगीता होगा, शाम को महिला और बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित होगा, रात 8 बजे से पश्चिम बंगाल के कलाकारों द्वारा बाउल सह मिनी अक्रेस्ट्रा दिखाया जाएगा. कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए कमिटि के सभी सदस्य जोर-शोर से जुटे हुए हैं.

Advertisements

You missed