Spread the love

किसानों के बीच 7000 ग्राफ्टेड पौधा का वितरण किया गया…

राँची : अर्जुन कुमार

नामकुम । उषा मार्टिन फाउंडेशन के तत्वावधान में व पर्यावरण अधिकारी सचिन्द्र कुमार के नेतृत्व में अनगड़ा व नामकुम के 25 से 30 किसानों के बीच 7000 ग्राफ्टेड पौधा का वितरण कम्पनी के परिसर किया । संस्था के पर्यावरण अधिकारी सचिन्द्र कुमार ने बताया बारिस के मौसम में इन फसलों में मुरझा रोग की समस्या सामान्य होती है जिसमें अधिकांस पौधे मर जातें हैं ग्राफ्टेड पौधा लगाने से ये रोग की समस्या नही होता है और पौधा यह रोग नहीं लगता है । जिससे पौधे नहीं मरता और उत्पादन भी अच्छा होता है । पौधा वितरण कार्य में बरुण कुमार भुनेश्वर महतो मोनित भूटकुंवार रोसन लिंडा शिवचरण बेदिया और सविता कुमारी का अहम योगदान रहा ।

Advertisements

You missed