
इंजन पार्क के 31 दुकानदारों ने टेल्को थाना में नशेडियों के खिलाफ शिकायत की ….
टेल्को थाना अन्तर्गत इंजन पार्क के 31 दुकानदारों ने गांजा,दारु, नशे का टेबलेट बेचने और खाकर स्थानीय माहौल खराब करने और दुकान पर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत की । वही स्थानीय दुकानदार मो इरशाद ने बताया की लाल पेंटर उर्फ अल्तमस नामक व्यक्ति नशे के हालात में महिलाओं के साथ छेड़खानी, और बेवजह मारपीट कर मो अरसीफ को घायल कर दिया । इसके पूर्व भी स्थानीय दुकानदार के शिकायत पर टेल्को थाना में इसके खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज किया गया था । कार्रवाई नही होने पर आज पेटर के खिलाफ शिकायत की ।
