बिरसा वॉलीबॉल टीम के खिलाड़ियों ने शोक सभा कर वायुसेना प्रमुख
जनरल बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि, किया नमन…..
सरायकेला: स्थानीय बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में बिरसा वॉलीबॉल टीम के खिलाड़ियों ने शोक सभा का आयोजन कर 2 मिनट का मौन रखते हुए वायुसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को विनम्र श्रद्धांजलि दी। बिरसा वॉलीबॉल टीम के बबलू सिंह, विकी साहू, विशाल महापात्र, राजीव कुमार रथ, शंकर सतपति, सौरभ मुखर्जी, विश्वजीत सिंह, देव महापात्र, शिवा महापात्र, सुमित सतपति सोनू सिंह, अभिषेक सिंहदेव, सूरज दास एवं आकाश महापात्र समेत दर्जनों खिलाड़ियों ने बारी बारी से उनके चित्र पर पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। एवं कैंडल जलाकर विनम्र श्रद्धांजलि दी।
मौके पर टीम के सभी सदस्यों ने जनरल बिपिन रावत के निधन को पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने कहा कि जनरल रावत 31 दिसंबर 2019 को पहला सीडीएस के रूप में नियुक्त हुए थे। एवं 1978 ईस्वी में सेना में शामिल हुए और विगत 43 साल से देश की सेवा में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे। बुधवार की दोपहर तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 11 अन्य सैनिकों की जान चली गई. जो पूरे भारत देश के लिए अपूरणीय क्षति है पूरा बिरसा वॉलीबॉल टीम इस दुखद समाचार से आहत है. उन्होंने कहा कि बिपिन रावत एक सच्चे देशभक्त, निडर, साहसी और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे।