Spread the love

पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन द्वारा झामुमो की घोषणा पत्र का बैज लगाकर

पुरानी पेंशन बहाली की मांग की……

सरायकेला। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के प्रांतीय कमेटी के निर्देशानुसार अब बहुत हुआ इंतजार वादा पूरा करो सरकार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सभी विभागों के कर्मचारियों के द्वारा झारखंड मुक्ति मोर्चा के घोषणा पत्र का बैज लगाकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की गई। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के जिला संयोजक अमित कुमार महतो ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों के सभी विभागों के कर्मचारी एवं पुलिसकर्मी बेज लगाकर अपने दायित्व का निर्वहन किए। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने घोषणा पत्र में कर्मचारियों से पुरानी पेंशन बहाल करने जो वादा किया है उस पर यदि जल्द से जल्द सरकार द्वारा पहल नहीं की जाती है तो चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।
इसके तहत अगले कार्यक्रम के तौर पर आगामी जनवरी महीना में आधा दिन का पेन डाउन और उसके बाद पूरे दिन का पेन डाउन स्ट्राइक किया जाएगा। इस पर भी यदि सरकार नहीं मानती है तो सभी विभागों के सभी कर्मचारी 2 दिनों के लिए सामूहिक अवकाश पर जाएंगे। इसके बाद भी यदि सरकार पुरानी पेंशन बहाली की मांग को पूरा नहीं करती है तो आगामी फरवरी महीने में सभी कर्मचारी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। यदि इसके बाद भी सरकार नहीं मानती है तो सरकार के सभी विभागों के कर्मचारी एक साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। उन्होंने बताया है कि कर्मचारियों के बुढ़ापे की सहारा पुरानी पेंशन को पुनः बहाल किया जाए। सरकार से बार-बार सभी कर्मचारी विनती कर रहे हैं कि उन्होंने चुनाव से पूर्व जो वायदा घोषणा पत्र के रूप में किए हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा करें।
Advertisements

You missed