Spread the love

पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों ने

प्रखंड कार्यालय पर किया प्रदर्शन……

सरायकेला। झारखंड राज्य चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले जिले के चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग करते हुए सरकार का बेज लगाकर प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन किए। महासंघ के जिला महामंत्री अमर नाथ तिवारी के नेतृत्व में सभी कर्मियों द्वारा पुराने पेंशन लागू करने की मांग की। तथा “अब बहुत हुआ इन्तजार- वादा पुरा करो सरकार ” सरकार का बैज लगाकर नारा लगाया गया। इस अवसर पर श्री तिवारी ने कहा कि चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ की मांग जायज है। सरकार को इस दिशा में सकारात्मक पहल लेने की आवश्यकता है। इस अवसर पर अमान अहमद, कृष्णाबिजय करूआ , राकेश महतो , बिजय दुबे, संजय कुमार, सुशील कुमार , मुनी सरदार ,नामी सिंह ,सौरी दैवी, मामोनी गोराई,परमानंद महतो, मनोज महतो,डेविड नंदा, नंद किशोर विश्वकर्मा , भीष्म सिंह मुडा, दुखिया हांसदा सहित काफी संख्या में कर्मचारी इस प्रदर्शन कार्यक्रम में भाग लिए।
Advertisements

You missed