21 दिसंबर को होगा तीरंदाजी खिलाड़ी चयन प्रतियोगिता का आयोजन
सरायकेला: आवासीय तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र दुगनी में तीरंदाजी खिलाड़ी चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिले के उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि राज्य सरकार द्वारा संचालित तीरंदाजी के आवासीय एवं सेंटर ऑफ एक्सीलेंस केंद्र के लिए आयु वर्ग 10 – 12 वर्ष एवं 16 – 22 वर्ष के प्रतिभावान बालक- बालिका खिलाड़ियों के लिए 21 दिसंबर को सुबह 9 बजे से चयन प्रतियोगिता का आयोजन आवासीय तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र दुगनी में किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि इसके लिए जिले के सभी प्रखंडों के बीईईओ को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने प्रखंड के सभी मुखिया, वार्ड मेंबर, पंचायत समिति सदस्यों तथा सरकारी एवं निजी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्राचार्य को इसकी सूचना देंगे ताकि वे अपने विद्यालय के इच्छुक विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.
प्रतियोगिता के लिए आवश्यक फॉर्म सभी प्रखंडों को पत्र के साथ उपलब्ध करा दिया गया है। जिसमें निबंधन के लिए इच्छुक तीरंदाजों को आवश्यक कागजात के रूप में जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।