Spread the love

पोषण ट्रैकर एप्प पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ शुभारंभ।

सरायकेला। जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा पोषण ट्रैकर एप्प से संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ सरायकेला स्थित परिसदन के सभागार में किया गया।

Advertisements
Advertisements

 

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित उक्त कार्यशाला में जिले के 5 परियोजनाओं राजनगर, कुचाई, कुकड़ू, नीमडीह एवं आदित्यपुर को, एक बाल परियोजना पदाधिकारी को 11 प्रखंड पर्यवेक्षक एवं 28 क्लस्टर कोऑर्डिनेटर को पोषण ट्रैकर ऐप के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कार्यशाला में मुख्य रूप से आंगनबाड़ी के पोषक क्षेत्र के लाभार्थियों, गर्भवती महिलाएं, छात्रा, महिलाएं, 0 से 6 माह के बच्चे, 6 माह से 3 वर्ष के बच्चे एवं 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चे से उनकी संबंधित विस्तृत जानकारी एवं आधार संख्या, मोबाइल नंबर की प्रविष्टि करने के संबंध में बताया गया। इस दौरान लाभार्थी कुपोषण की स्थिति को मॉनिटर करने के लिए प्रत्येक माह उनकी ऊंचाई, वजन तथा हीमोग्लोबिन की वर्तमान स्थिति को उनके प्रोफाइल में जाकर अपडेट करने का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही प्रत्येक माह वीएचएसएनडी के दिन टीकाकरण किए जाने वाले लाभार्थियों की विस्तृत विवरण ऐप के प्रोफाइल में अपडेट करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर लाभार्थियों को ऐप से माइग्रेटी करने के विषय में जानकारी और प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, एलएस एवं क्लस्टर कोऑर्डिनेटर कार्यशाला में मौजूद रहे।

Advertisements

You missed