काशी साहू महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस….
सरायकेला। काशी साहू कॉलेज की गणित विभाग द्वारा कॉलेज के बहुत एशिया भवन में राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ अमिताभ बोस बतौर मुख्य अतिथि और पटमदा कॉलेज के डॉ तरुण कुमार महतो एवं कोल्हान विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ बीके सिन्हा बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ बोस ने अपने संबोधन में रामानुजन और उनके गणित के योगदान ऊपर व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए गणित के अध्ययन की महत्ता बताई। विशिष्ट अतिथि तरुण कुमार महतो ने गणित को अनुशासन एवं विज्ञान से सम्बद्ध बताया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सरोज कैवर्त द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए गणित के क्षेत्र में कॉलेज की उपलब्धि बताई गई। कॉलेज के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष अर्जुन कुमार ने अपने पिता स्वर्गीय काशीनाथ महतो को समर्पित करते हुए अर्पण फैलोशिप की घोषणा की। जिसके तहत विभाग के दो छात्राओं सुमिता महतो एवं निकिता महतो की पढ़ाई की फीस एवं किताब फेलोशिप के तहत देने की घोषणा की। बताया गया कि कॉलेज की गणित विभाग की छात्रा रही उक्त दोनों छात्रा का नामांकन सेंट्रल यूनिवर्सिटी साउथ बिहार गया में स्नातकोत्तर में हुआ है। इस अवसर पर महाविद्यालय की टॉपर आर्या एवं संगीता को पुरस्कृत किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ अर्जुन कुमार ने अपने जनवरी से मार्च 2022 तक का मानधन अर्पण फेलोशिप को समर्पित करने की घोषणा की। मंच का संचालन प्रिया सारंगी और विक्रम सारंगी द्वारा किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक डॉ एके राय, डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ सुप्रभा टूटी, डॉ एके झा, डॉ लालती तिर्की, डॉ अमलेश सिन्हा सहित काफी संख्या में शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।