Spread the love

नेशनल साइकिलिंग चैंपियनशिप में झारखंड की यूथ बालिका टीम 200 मीटर फ्लाइंगस्प्रिंट में रही अव्वल….

सरायकेला। राजस्थान के जयपुर स्थित एसएमएस स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे 73वें ट्रैक नेशनल साइकिलिंग चैंपियनशिप के तीसरे दिन झारखंड का दबदबा रहा। झारखंड टीम के प्रशिक्षक सह कुछ दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि 200 मीटर फ्लाइंगस्प्रिंट इवेंट में झारखंड युद्ध बालिका टीम की सबीना कुमारी प्रथम, सिंधुलता हेंब्रम द्वितीय एवं मिनी हेंब्रम तृतीय स्थान हासिल किए। जबकि इस इवेंट के बालक वर्ग में नारायण महतो को दूसरा और विकास कुमार को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। मौके पर मौजूद झारखंड टीम की गर्ल्स टीम मैनेजर बलमदीना तिग्गा एवं बॉल टीम के मैनेजर जितेंद्र महतो के साथ प्रशिक्षक दिलीप कुमार ने इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए आगे भी अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई है।

You missed

जमशेदपुर : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी पर जान लेवा हमला…