Spread the love

गौड़ समाज का वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह माता ठाकुरानी देवी स्थल में 9 जनवरी को…..

 

सरायकेला: गौड़ समाज का वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह 9 जनवरी 2022 को सरायकेला के मुरुप स्थित माता ठाकुरानी दैवी स्थल में होगी। वनभोज के सफल आयोजन को लेकर आयोजक गौड़ सेवा संघ के महालिमोरुप क्षेत्रीय कमिटि के अध्यक्ष नीलसेन प्रधान की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई। बैठक में वनभोज सह मिलन समारोह को कोविड गाइडलाइन के बीच सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया।

Advertisements
Advertisements

 

बताया गया वनभोज कार्यक्रम के तहत प्रात: 9 बजे माता ठाकुरानी देवी की पूजा अर्चना किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 11 बजे गौड़ समाज का सामाजिक परिचर्चा होगी जिसमें गौड़ सेवा संघ के वार्षिक कार्यक्रम का कैलेंडर को अंतिम रुप दिया जाएगा। बैठक के पश्चात सामूहिक वनभोज का आयोजन होगा। वनभोज सह मिलन समारोह में समाज के महिलाओं व बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेता प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया जाएगा। वनभोज में गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय,जिला व प्रखंड कमेटी के पदाधिकारी अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे जबकि गौड़ बहुल क्षेत्रीय गावं मुरूप,जगन्नाथपुर, रेंगुडीह, पड़ियाबाद, बागरायडीह, बुडूघुटु,रेंगोगोडा व भेलायडीह समेत अन्य गावों के लोग सपरिवार शामिल होंगे। बैठक में मुख्य रुप से शंभूनाथ प्रधान,कृष्ण कुमार प्रधान,नागेश्वर प्रधान,हेमसागर प्रधान,विष्णु प्रधान,जगन्नाथ प्रधान,आशीष प्रधान, हेमंत प्रधान,गोपीनाथ प्रधान,दीनबंधु प्रधान व देवीदत्त प्रधान समेत अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed