खरसावां गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने आज खरसावां आएंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन; डीसी और एसपी ने संयुक्त रुप से तैयारियों का किया मॉक ड्रिल……
सरायकेला। खरसावां गोलीकांड के शहीदों को शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि देने शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खरसावां आएंगे। इसकी तैयारियों को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश द्वारा मॉक ड्रिल किया गया।
मौके पर हेलीपैड, वाहन पार्किंग, शहीद पार्क, निरीक्षण भवन एवं आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की गई। बैठक में मुख्यमंत्री सहित राज्य के गणमान्य जन प्रतिनिधियों के आगमन को देखते हुए किए गए तैयारियों की जानकारी प्राप्त कर कार्यक्रम के सफल संचालन की रणनीति तैयार की गई। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल से बात करते हुए उपायुक्त ने उन्हें कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले अतिथियों सहित पर्यटकों की बेहतर सुविधा और सुरक्षा प्रदान करने के साथ उन्हें एक अच्छे वातावरण में कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कोरोना के बढ़ रहे प्रभाव को देखते हुए उपायुक्त ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी और कर्मचारी को फेस मास्क का निश्चित रूप से उपयोग करने एवं लोगों को इसके लिए प्रेरित करने का दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एक अच्छे वातावरण में कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए जनमानस के साथ सहयोगात्मक रूप से पेश आएं। और लोगों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन या लोक आस्था के साथ पूजा संपन्न कराने के लिए जारी दिशानिर्देशों के संबंध में जानकारी दें। बाइक ने कहा कि मुख्यमंत्री सहित अतिथियों एवं पर्यटकों की बेहतर सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिसे लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस बल और बढ़िया पदाधिकारी की उपस्थिति में तैयारियों का मॉक ड्रिल किया गया। साथ ही कई बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। उन्होंने राज्य सहित देश के अन्य क्षेत्रों से आने वाले पर्यटकों से अपील करते हुए कहा है कि लोक आस्था को ध्यान रखो एक शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न किया जाए। इसके लिए जिला प्रशासन एवं समिति सदस्यों का सहयोग करें। एवं उनके द्वारा दर्शन का पालन करें। उन्होंने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को ध्यान में रखते हुए फेस मास्क और सामाजिक शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील सभी से की है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सुरक्षा मानकों पर विशेष ध्यान देने एवं सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को अपनी जिम्मेदारियां इमानदारी पूर्वक निभाने की बात कही। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी प्रत्युत्तर पदाधिकारी सुरक्षा बल फूल ड्रेस में रहेंगे। और फेस मास्क का निश्चित रूप से उपयोग करते हुए लगातार वायरलेस के माध्यम से कम्युनिकेशन बनाए रखेंगे। उन्होंने सभी पुलिस सुरक्षा बल को अपने संबंधित मजिस्ट्रेट के साथ समन्वय बनाकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का निर्देश दिया। मौके पर उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, आईटीडीए निदेशक संदीप कुमार दोरायबुरु, डीआरडीए निदेशक उमा महतो, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, एएसपी, एसडीओ सरायकेला राम कृष्ण कुमार, डीएसपी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।