Spread the love

सरायकेला-खरसवाॅ(विशेष संवाददाता विकास कुमार ) कोरोना संक्रमण के इस दौर में सरकार अपने स्तर से प्रयास तो कर ही रही है साथ ही साथ कई लोग और संस्थाएं कोरोना पॉजिटिव मरीज व परिवार को राहत देने हेतु पहल कर रही है। इसी क्रम में झारखंड पुलिस द्वारा एक पहल की जा रही है। जिसके तहत कोरोना संक्रमित होकर घर पर ही आइसोलेट होकर रह रहे लोगों को कोविड दवा किट मुहैया कराया जा रहा है। जिसमें कोरोना संक्रमण के दौरान विभिन्न प्रकार के लक्षण आने पर कुल 8 प्रकार की दवाइयां दी जा रही है। सरायकेला जिला पुलिस द्वारा वैसे कोरोना संक्रमित मरीजों को कोरोना दवा कीट पहुंचाया जा रहा है।सराइकेला थाना के एस आई नीतीश कुमार द्वारा नारायणपुर गांव के दो मरीज ठण्डा डे पति महादेव डे,लक्ष्मी डे पति जयंतो डे को कोविड दवा किट उपलब्ध कराया गया । पुलिस द्वारा किए जा रहे इस प्रयास का कोरोना संक्रमित परिवार ने तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हुए खूब सराहना की।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed