Spread the love

श्री सीमेंट कंपनी ने सीएसआर मद से जिले को उपलब्ध कराएं

ढाई सौ कोरोना कीट……

सरायकेला। कोरोना के तीसरे लहर के बढ़ते प्रभाव के बीच सरायकेला खरसावां जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसके साथ ही स्वास्थ्य प्रशासन कोरोना मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में कोरोना कीट की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में क्रियाशील हो गया है।

सरकारी स्तर से कोरोना कीट तैयार करने के साथ अब सीएसआर मद से भी विभिन्न कंपनियों से कोरोना कीट लिया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को श्री सीमेंट कंपनी द्वारा ढाई सौ कोरोना कीट सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार को सौंपा गया। इस कोरोना कीट में कोरोना संक्रमित होने पर दी जाने वाली दवाइयां शामिल है। इसमें कुल 12 प्रकार की दवाइयां है। जो कोरोना संक्रमित होने पर मरीजों को दी जाएगी।

इस बारे में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने कहा कि जो भी कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। उन्हें कोरोना कीट दिया जा रहा है। ताकि वह होम आइसोलेशन में रहकर सभी आवश्यक दवाओं को ले सके। सीएसआर मद से विभिन्न कंपनियों द्वारा कोरोना कीट दी जा रही है।

Advertisements

You missed