Spread the love

गेल गैस लिमिटेड के तत्वाधान कांड्रा में लगा नि:शुल्क स्वास्थ्य

जांच शिविर।

सरायकेला। गेल गैस इंडिया द्वारा एक निजी नर्सिंग होम के सहयोग से कांड्रा में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के स्वास्थ्य का नि:शुल्क जांच करते हुए उन्हें जरूरी दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई। मौके पर उपस्थित गैल गैस लिमिटेड के एरिया मैनेजर रक्षित एक्का ने बताया कि कंपनी अपने सीएसआर मद की योजना के तहत सुदूर ग्रामीण इलाकों में ऐसे शिविरों का आयोजन कर क्षेत्र के लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए संकल्पित है। जिसके तहत सरायकेला और चाईबासा में भी गरीबों एवं जरूरतमंदों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जाना है। उन्होंने बताया कि शिविर में पहुंचे लोगों का ईसीजी और खून जांच भी नि:शुल्क किया गया। साथ ही उन्हें संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए नि:शुल्क दवाइयां के साथ स्वस्थ रहने के उपाय भी बताए गए। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक नहीं होते हैं। बीपी लेकर कंपनी सरकार और जिला प्रशासन के सहयोग से सुदूर ग्रामीण इलाकों में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर वहां के जरूरतमंदों को निरोग रहने के उपाय बताएगी।

Advertisements

You missed