कायाकल्प के तहत सदर अस्पताल में शुरू किया गया
स्वच्छता पखवाड़ा…….
सरायकेला। कायाकल्प कार्यक्रम के निर्देशानुसार मंगलवार से सरायकेला स्थित सदर अस्पताल में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार द्वारा सदर अस्पताल परिसर में झाड़ू लगाते हुए स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार पति, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ नकुल प्रसाद चौधरी, डॉ बरियल मार्डी सहित सभी चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों ने झाड़ू लगाते हुए स्वच्छता का संदेश दिया।
इस अवसर पर टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर स्वच्छता के महत्व और स्वच्छता अपनाने संबंधी जानकारी दी गई। समापन पर सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार द्वारा उपस्थित सभी चिकित्सा पदाधिकारियों, चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। बताया गया कि 15 दिनों तक चलने वाले इस स्वच्छता पखवाड़े के दौरान सर्वांगीण स्वच्छता का विशेष रुप से ध्यान दिया जा
