
साहिबगंज (रण बिजय गुप्ता) साहिबगंज जिला के अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल हरिवंश पंडित ने कोविड-19 के रोकथाम के मद्देनजर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़हरवा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सैंपल कलेक्शन, टीकाकरण की स्थिति, मेडिकल कर्मियों की प्रतिनियुक्ति, वहां आने -जाने वाले मरीजों की संख्या एवं उनकी बीमारी, कोविड-19 व्यवहार का अनुपालन आदि की जानकारी ली।उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि यहां आने वाले वैसे मरीज जिसमें कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं,उनका तत्काल कोविड टेस्ट करें एवं आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएं।साथ ही गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों की पहचान करने तथा इसकी सूचना देने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी बड़हरवा समीर अल्फ्रेड मुर्मू एवं अन्य उपस्थित थे।
