Spread the love

गेल इंडिया द्वारा पांड्रा में लगाया गया स्वास्थ्य जांच शिविर,

दी गयी चिकित्सीय परामर्श……

सरायकेला : सरायकेला के पांड्रा पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को गेल गैस लिमिटेड द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के जरुरतमंद व आम लोगो की स्वास्थ्य जांच कर मरीजों को डॉ अमन कुमार और डॉ कंचन द्वारा आवश्यक परामर्श दिया गया।

Advertisements
Advertisements

शिविर में मुख्य रुप से उपस्थित गेल इंडिया के चीफ मैनेजर रक्षित एक्का ने बताया कंपनी अपने सीएसआर योजना के तहत सुदूर ग्रामीण इलाकों में शिविर का आयोजन कर क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य मुहैया कराने के लिए संकल्पित है। जिसको लेकर कंपनी द्वारा सरायकेला व चाईबासा में तीन स्थानों पर स्वास्थ्य कैम्प के माध्यम से करीब 1000 लोगो तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने का संकल्प लिया गया था।

पांड्रा में शिविर में पहुंचे लोगों का ईसीजी और रक्त का नि:शुल्क जांच किया गया। साथ ही उन्हें संबंधित रोगों के उपचार के लिए नि:शुल्क दवाइयों के साथ स्वस्थ रहने के उपाय भी बताया गया। उन्होंने बताया ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो में अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक की कमी रहती हैं। सरकार और जिला प्रशासन के सहयोग से गेल गैस कंपनी सुदूर ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर वहां के जरूरतमंद लोगो को जागरुक करते हुए स्वस्थ रहने के उपाय बताएगी। इससे पूर्व कंपनी द्वारा 16 जनवरी को कांड्रा व 18 जनवरी को चाईबासा के टोंटो में शिविर लगा चुकी है। इस दौरान करीब 800 से अधिक लोगों ने शिविर में शामिल होकर स्वास्थ्य लाभ लिया। मौके पर गेल गैस की ओर से अखिलेश सिंह,विजन इंडिया के संजीव कुमार,मनोज कुमार व पंचायत के मुखिया वीरेन्द्र केराई समेत अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed