अवैध खनन रोकने के लिए चावलीबासा में लगाए गए चेक पोस्ट
का जिला खनन पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने
किया औचक निरीक्षण…….
सरायकेला। चौका थाना अंतर्गत चावलीबासा में अवैध खनन की रोकथाम के लिए बनाए गए चेक पोस्ट का जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार एवं चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय सिंह ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल को माइनिंग चालान की वैलिडिटी चेकअप की प्रक्रिया, खनिज माइनिंग चालान एवं माइनिंग चालान से वाहन नंबर मिलान करने तथा जेआईएमएमएस पोर्टल पर आउट चेक अप करने की प्रधान के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
बताया गया कि जेआईएमएमएस पोर्टल पर आउटर चेक के तहत ऑनलाइन के माध्यम से चालान संख्या डाल कर चेक किया जा सकता है। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में चेक पोस्ट पर कुछ कमियां पाई गई। जिसे जल्द से जल्द दूर करने और चेक पोस्ट पर रजिस्टर में वाहनों की संख्या एवं वाहनों में खनिज की मात्रा इत्यादि बिंदुओं को इंगित करते हुए रजिस्टर मेंटेन करने तथा प्रतिदिन जिला खनन कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि जिले में अवैध खनन के विरुद्ध लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। ताकि अवैध खनन करने वाले के विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई की जा सके।